मुंबई. (देश दुनिया). जेनेलिया डिसूजा का कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म फोर्स में उन्होंने जानबूझकर अपनी चुलबुली लड़की की छवि को तोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा मैंने जानबूझकर अपनी छवि तोड़ी, छवि जो मुझे जाने तू या जाने ना से मिली थी, अपरिपक्व, बेबी गर्ल जैसी। इस फिल्म के लिए मैंने खुद को एक महिला के तौर पर गढा , माया के एक परिपक्व महिला के किरदार में। अदाकारा फोर्स में एक पुलिस अधिकारी की प्रेमिका के किरदार में जान अब्राहम के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निशिकांत कामत ने किया है। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment