मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री पूजा बत्रा पांच वर्षो के बाद बॉलीवुड में सागर बल्लारी की फिल्म 'हम तुम शबाना' से वापसी कर रही हैं। इसके पहले वर्ष 2005 में फिल्म 'ताजमहल: एक शाश्वत प्रेम कथा' में उन्हें देखा गया था। पूजा ने एक बयान में कहा, "मैने इस फिल्म में अपना ही किरदार निभाया है। इसमें मैं एक सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में अगले मिस इंडिया के चुनाव के लिए जज की भूमिका में हूं। फिल्म के निमार्ता और निर्देशक सागर बल्लारी चाहते थे कि मैं यह भूमिका करूं क्योंकि उनका मानना है कि परदे पर एक वास्तविक किरदार को देखना ठीक होगा।" पूजा को वर्ष 1993 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक के खिताब से नवाजा गया था। उनका कहना है कि मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में जज बनने के उनके पिछले अनुभव के कारण यह भूमिका मिली है। पूजा ने कहा, "फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, मिनीषा लाम्बा, पिया त्रिवेदी और सागर के साथ काम करना मजेदार रहा।" पूजा 'विरासत', 'हसीना मान जाएगी' और 'नायक-द रीयल हीरो ' जैसी 21 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शादी के बाद वह लॉस एंजिलेस में बस गई थीं। तलाक के लिए याचिका दायर करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया है। होर्सशू पिक्चर्स और एलांयस इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 'हम तुम शबाना' शुक्रवार को प्रदर्शित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment