मुंबई. (देश दुनिया). देवानंद अब दिव्या भारती की कहानी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं लेकिन देवानंद अपनी फिल्म से जुड़ी इस तरह की खबर से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं। हालाँकि देव यह भी कह रहे हैं कि अगर मेरी फिल्म की कहानी दिव्या भारती के जीवन से मिलती है तो यह मात्र संयोग के सिवाए और कुछ भी नहीं है। दिव्या भारती नाम ने बहुत ही कम फिल्मों में काम किया लेकिन यह कम समय में ही दर्शकों की चहेती बन गयी। इस अभिनेत्री की मौत 5 अप्रैल 1993 को अपने ही अपार्टमेंट के पांचवें माले से गिर कर हुई थी। पुलिस को इनकी मौत का कोई भी सुराग ना मिल पाने के कारण 1998 इस केस की फाइल को बंद कर दिया गया था। देवानंद की आने वाली फिल्म में दिव्या दत्ता भी कुछ इसी तरह का किरदार निभा रही हैं। जिसकी मौत के बाद पुलिस को सुराग नहीं मिलता। बस इस कहानी को जरा सा ट्वीस्ट दे दिया है कि इस केस की फाइल को रीओपन करवाया जाता है और इस घटना का सारा सच सामने लाया जाता है।
No comments:
Post a Comment