मुंबई. (देश दुनिया). पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह दिलकश अदाकारा रेखा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म सितारे में प्रमुख भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक कपिल शर्मा करेंगे। कपिल फिल्म गदर के निर्देशक अनिल शर्मा के भाई हैं। उन्होंने बताया, मैं लंबे अर्से से दर्शकों को रेखा की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से रू-ब-रू करना चाहता था। फिल्म में उनके करियर से लेकर अफेयर तक सब कुछ दिखाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कपिल ने इस किरदार के लिए पहले रानी मुखर्जी और श्रीदेवी से भी संपर्क साधा था, लेकिन बात नहीं बनी। सुष्मिता को इसकी पटकथा पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कर दी।
No comments:
Post a Comment