Total Pageviews

Thursday, September 15, 2011

बाबा की तपस्या भंग कर देगी राखी


मुंबई. (देश दुनिया). एक टीवी शो में बाबा रामदेव ने राखी सावंत के प्यार को पब्लिसिटी पाने का ओछा तरीका बताकर आफत मोल ले ली है। यूं तो बहुत पहले से राखी बाबा रामदेव के पीछे पड़ी हुई हैं लेकिन पहली बार बाबा ने राखी को सलाह दिया है।  राखी ने बाबा रामदेव की सलाह का जवाब देते हुए कहा कि बाबा रामदेव ने ओछी बात कह कर एक तरह से प्यार का इजहार कर दिया है। राखी ने स्वामी रामदेव को चैलेंज दिया है कि बाबा उसके साथ बिग बॉस के घर में आएं। राखी ने कहा कि वह मेनका बन कर बाबा की तपस्या भंग कर देगी। साथ ही राखी को पूरा विश्वास है कि बाबा उसकी अदाओं से अपनी वर्जिनिटी खो देंगे। स्वामी रामदेव को गर्व होना चाहिए कि एक आइटम गर्ल उनके इश्क में दीवानी है।  मुझसे कई लोगों ने कहा कि उन्हें रामदेव बदसूरत लगते हैं। लेकिन दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है। मैं इसके बावजूद उनसे प्यार करती हूं। मेरे हॉट बॉडी का राज भी बाबा रामदेव का योग है।

No comments:

Post a Comment