मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म टेल मी ओ खुदा को बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की विज्ञान-फंतासी रा.वन के साथ प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। हेमा कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि दर्शक दीवाली के समय एक ही नई फिल्म देखना चाहते हैं। हेमा ने कहा हमने शुक्रवार को वितरकों और प्रदर्शकों के साथ बैठक की। हमने दीवाली पर फिल्म के प्रदर्शन का निर्णय लिया। रा.वन भी दीवाली पर प्रदर्शित हो रही है इसलिए मुझसे ऐसा न करने के लिए कहा गया लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है कि लोग दीवाली के समय एक ही फिल्म देखना चाहते हैं। हेमा इस फिल्म से अपनी बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में दोबारा पेश कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment