नई दिल्ली . (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री दिलशाद वडसारिया को पाक में परिवार के साथ बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बिताया गया समय और गिद्धों को चारा खिलाना याद आता है। दिलशाद ने कहा मेरी पाकिस्तान की सुपष्ट यादें हैं। मैं बहुत छोटी थी लेकिन फिर भी मुझे कई बातें बहुत अच्छी तरह याद हैं। उन्होंने कहा एक सबसे प्यारी याद यह है कि मेरा पूरा परिवार बत्तियां बंद कर जमीन पर बैठकर बॉलीवुड फिल्में देखता था। हमारे लिए वह समय साथ बिताना, इन फिल्मों का आनंद लेना अद्भुत था। दिलशाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म 30 मिनट्स और लेस में नजर आएंगी। यह फिल्म 30 सितंबर को प्रदर्शित होगी। कराची के बाद वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों अमेरिका के शिकागो, इलिनोइस, रिकमंड, वर्जीनिया और फि लाडेल्फिया व पेंसिल्वेनिया में रहीं। उन्हें अभिनय में रुचि थी और उन्होंने न्यूयार्क से इसकी पढ़ाई भी की। दिलशाद ने 2006 में वैनिश्ड शो से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने इसी साल फिल्म रैप्चर में भी अभिनय किया।
No comments:
Post a Comment