Total Pageviews

Saturday, September 17, 2011

गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी अग्निपथ


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म अग्निपथ  के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ गयी है। पहले ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन पर्दे पर आएगी।   करण ने ट्विटर पर लिखा, है कि मेरी फिल्म 'अग्निपथ' अब 26 जनवरी, 2012 को प्रदर्शित होगी।' करण की अग्निपथ अमिताभ बच्चन अभिनीत 'अग्निपथ' की रीमेक है। इस फिल्म को करण के पिता यश जौहर ने बनाया था और करण ने इस फिल्म को अपने पिता को समर्पित किया है। करण की 'अग्निपथ' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता रितिक रौशन अमिताभ बच्चन के किरदार विजय दीनानाथ चौहान के रूप में दिखाई देंगे जिनका साथ प्रियंका चोपड़ा दे रही है। संजय दत्त ने डैनी के कांचा वाले रोल को किया है। इस फिल्म में पहली बार ऋषि कपूर भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए इन्होंने ऑडिशन भी दिया है। 

No comments:

Post a Comment