मुंबई.(देश दुनिया). निर्देशक रूमी जाफरी की अगली फिल्म गली-गली में चोर है की शूटिंग इन दिनों तेजी से हो रही है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं और श्रेया सरन और मुघ्ध गोडसे उनकी हीरोइन हैं. नितिन मनमोहन की इस फिल्म में अन्नू कपूर, सतीश कौशिक, अखिलेन्द्र मिश्रा, विजय राज जैसे कलाकार भी हैं.
No comments:
Post a Comment