मुंबई.(देश दुनिया). "चीनी कम" और "पा" जैसी फिल्में बनाने वाले बाल्की अब प्रिया आनंद को बॉलीवुड में लांच करेंगे। प्रिया उनकी फिल्म की शूटिंग यूएस में करेंगी। प्रिया खुद यूएस से हैं इसलिए बाल्की को लगा कि इस किरदार के लिए वे उपयुक्त रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक प्रिया इस माह के अंत तक न्यूयार्क जाकर इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। हालांकि प्रिया ने बाल्की की फिल्म को चुनने के लिए साउथ की कुछ फिल्मों को इंकार भी करना पड़ा। प्रिया के अपोजिट फिल्म में कौन होगा ये तय नहीं हुआ है। सुनने में आया है कि बाल्की फिर से अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ ही काम करना चाहते हैं। बाल्की की फिल्मों में अब तक महिलाओं के रोल अहम रहे हैं फिर चाहे "चीनी कम" हो या "पा"। बाल्की ने अपनी अगली फिल्म के लिए मेरिल स्ट्रीप को भी अप्रोच किया था। उनकी दोनों ही फिल्मों का म्यूजिक इलैयाराजा ने दिया था जिसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस तबु और विद्या बालन लीड रोल में थी। इनका करियर इन फिल्मों के बाद ही परवान चढ़ा था। कहा जा रहा है कि प्रिया आनंद के लिए भी ये फिल्म बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए मददगार रहेगी।
No comments:
Post a Comment