मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या राय बच्चन ट्विन को जन्म दे सकती हैं, केबीसी की शूटिंग में एक प्रतियोगी ने जब अमिताभ बच्चन के दादा बनने की बधाई के साथ सूचना दी कि तो अमिताभ बच्चन चौंके। उन्होंने तत्काल पूछा कि उन्हें कैसे पता चला, जबकि उनके घर में भी यह जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि गर्भस्थ शिशु की किसी भी प्रकार की पूर्वजानकारी लेना गैरकानूनी है। हम लोग ऐसा नहीं करेंगे। बेटी हो या बेटा हमें दोनों ही प्रिय होंगे। हां, अगर ट्विन हो तो चाहूंगा कि एक बेटा और एक बेटी हो। उनकी इस बात पर सेट पर मौजूद आमंत्रित मेहमानों ने जोरदार ठहाका लगाया। केबीसी के इस एपीसोड का प्रसारण इसी महीने के अंतिम हफ्ते में होगा।
No comments:
Post a Comment