मुंबई. (देश दुनिया). अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म बरफी में प्रियंका चोपड़ा का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है. इस फिल्म में प्रियंका एक ऐसी युवती की भूमिका में हैं, जो काफी जिद्दी है। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर हैं. फिल्म में उनके किरदार की इसी विशेषता को सटीकता देने के लिए एक ऐसा सीन रखा गया है, जिसमें वे एक कमरे में तीन दिन तक बंद हो जाती हैं. इस दौरान वे खाना और पानी बंद कर देती हैं. जब पीसी को इस सीन पर एक्ट करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने एलान कर दिया कि वे भी अपने किरदार की तरह ही तीन दिनों तक भूखी रहेंगी. प्रियंका की बात सुनकर सभी को लगा कि वे मजाक कर रही हैं, लेकिन जब वे भूखी और प्यासी रहने की जिद पर अड़ गईं, तो सभी का चौंकना लाजिमी था. उनके हीरो रणबीर कपूर ने भी उन्हें समझाया कि वे मैथड एक्टिंग का इतना जुनून न दिखाएं. रणबीर ने उन्हें कहा कि वे मर्लिन मुनरो थोड़े ही हैं कि अपनी भूमिका को परफेक्शन के साथ अभिनीत करने के लिए इस हद तक मेहनत करें. प्रियंका ने अपने हीरो की एक नहीं सुनी और भूखी रहने पर अड़ गईं. बाद में अनुराग बसु के समझाने पर उन्होंने थोड़ा लचीला रुख अपनाया, बावजूद इसके उन्होंने तीन दिन तक कमरे में बंद रखने के सीन के लिए काफी वजन घटा लिया.अनुराग बसु का कहना है कि प्रियंका बहुत ही समर्पित अभिनेत्री हैं। वे अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.
No comments:
Post a Comment