मुंबई. (देश दुनिया). ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ से प्रोडक्शन में कदम रख रहीं दीया मिर्जा ने अपना जीवन साथी चुन लिया है। दीया ने फिल्म के म्यूजिक लांच पर इसी फिल्म के डायरेक्टर साहिल संघा से अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा। साहिल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा ‘ मैं बेहद खुश हूं कि मुझे ऐसा साथी मिला है जिस पर मैं पूरा भरोसा कर सकती हूं। वे मेरा बहुत ख्याल रखते हैं।’दोनों ने शादी करने का फैसला भी ले लिया है। हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment