मुंबई.(देश दुनिया). साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म में सोनाक्षी और शाहिद की जोड़ी दिखेगी। इस फिल्म को साबिर खान डायरेक्ट करेंगे। ये रोमांटिक फिल्म होगी। दिलचस्प बात ये है कि सोनाक्षी को यशराज बैनर की ओर से साइन किया जाने वाला था जिसमें उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह थे, लेकिन उन्होंने साजिद को जनवरी की सारी डेट्स भी दे दी हैं। इससे पहले खबरें आई थी सोनाक्षी और रणवीर सिर्फ दोस्त नहीं है। दोनों एक अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्म करने के बाद काफी करीब आ गए हैं। हालांकि जब करियर की बात आई तो सोनाक्षी ने रणवीर की फिल्म के बजाए शाहिद की फिल्म को चुना। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले खुद लिखा है। "कमबख्त इश्क" के डायरेक्टर साबिर खान इसे डायरेक्ट करेंगे। साबिर ही पहले हीर रांझा को डायरेक्ट करने वाले थे जिसमें शाहिद को लिया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment