मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत ही मुन्नी बदनाम... के तमिल वर्जन में होंगी इसकी घोषणा हो गई है। सिंबु के साथ मल्लिका ठुमके लगाती नजर आएंगी। वे दबंग की तमिल रीमेक वोसथी में मुन्नी सांग में होंगी। सिंबु कहते हैं ये सच है कि मल्लिका को इस आइटम नंबर के लिए लिया गया है। हमारी कैटरीना कैफ और विद्या बालन से भी इस गाने के लिए बात हुई थी। दोनों की ही इसमें दिलचस्पी थी लेकिन डेट्स ना होने के कारण वे नहीं कर पाईं। इसके बाद मेकर्स ने मल्लिका को अप्रोच किया और उन्होंने हां कह दिया। मल्लिका शेरावत इससे पहले कॉलीवुड की फिल्म दशावतारम में कमल हासन के साथ दिखी थीं। खबर है कि इस गाने के लिए कॉलीवुड ने मल्लिका को काफी बड़ी राशि ऑफर की है। सिंबु कहते हैं मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। गाने को थमन ने कम्पोज किया है। इस गाने को हैदराबाद में इस माह के अंत में शूट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment