मुंबई.(देश दुनिया). शाहिद कपूर वैसे तो शांत ही रहते हैं लेकिन हाल ही में उनका गुस्सा भी सामने आया। जब तरन आदर्श ने उनकी हालिया रिलीज फिल्म की आलोचना की तो शाहिद भड़क गए। तरन ने लिखा था- शाहिद एक अच्छे एक्टर हैं लेकिन उनकी फिल्म उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई। शाहिद ने इसके जवाब में कहा था कि "मौसम" में लोगों ने बहुत मेहनत की है लेकिन कुछ लोगों के आदर्श बुरी तरह गिर चुके हैं। इसके जवाब में आदर्श ने कहा था कि सार्वजनिक तौर पर उनके बारे में इस तरह कहा जाना ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment