मुंबई. (देश दुनिया). माही गिल ने चेन्नई में पिछले दिनों दक्षिण के सुपर स्टार ममूटी के साथ एक साड़ी का एड किया। माही का कहना है कि उन्हें इसी बहाने दक्षिण के सुपर स्टार और नेशनल अवार्ड अभिनेता ममूटी के साथ शूटिंग करने का मौका मिला। माही ने बताया कि मामूटी ने अपनी विनम्रता से उनका दिल जीत लिया।
No comments:
Post a Comment