मुंबई. (देश दुनिया). शाहिद कपूर और सोनम कपूर को 23 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म मौसम से काफी उम्मीदें हैं. शाहिद कहते हैं मैं पहली बार अपनी उम्र के अलग अलग किरदार निभाउंगा। इसमें मैं एक पल में मासूम दिखता हूं तो वही दूसरी ओर सेना का जिम्मेदार ऑफिसर। इस फिल्म में मेरी को स्टार सोनम कपूर है जो बहुत ही कम समय में मुझे काफी अच्छे से जानने लगी हैं। मुझे जब रात को नींद नहीं आती तो मैं सोनम को ही कॉल लगाता हूं वह मुझे सिखाती है कि कैसे ड्रेस सिलेक्ट करनी चाहिए या फिर किस गेटअप में रहना चाहिए। सोनम कपूर और मैं अच्छे दोस्त हैं जो 3 बजे रात को भी बातें कर लेते हैं।
No comments:
Post a Comment