मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म "एजेंट विनोद" के लिए एक मुजरा सॉन्ग किया है। हाल ही फिल्माए गए इस गाने की शूटिंग लगातार 22 घंटे चली। इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है और गाने की शूटिंग खत्म होने तक बेबो के घुटने और हाथों पर कई खरोंचें आ गई थीं। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, "इस गाने की शूटिंग के दौरान मैं सुबह छह बजे से ही घुटनों के बल डांस कर रही थी। हालांकि मैं ट्रेंड कथक डांसर नहीं हूं, लेकिन मैंने मैनेज कर लिया।" श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म में उनके हीरो सैफ अली खान हैं।
No comments:
Post a Comment