Total Pageviews

Sunday, September 18, 2011

यूलिया वंतूर का सलमान से प्रेम


मुंबई. (देश दुनिया). एक रोमानियन मैगजीन ने सलमान खान का नाम यूलिया वंतूर नाम की लोकल टीवी न्यूज प्रेजेंटर से जोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यूलिया की मुलाकात सलमान से पिछले साल उस समय हुई जब वे भारत में छुट्टियां मनाने के लिए आईं हुईं थीं। उनकी मुलाकात सलमान के एक प्रोड्यूसर दोस्त ने करवाई थी। उस समय वे अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड मॉरिस मोगा के साथ डेटिंग कर रहीं थीं। हालांकि इस साल यूलिया अपने ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से भारत की ट्रिप पर आईं थीं। सलमान ने उन्हें ब्रेकअप से उबरने में मदद की और वे वापस लौटने के बाद भी उनके संपर्क में बनी हुईं हैं। मैगजीन ने यह खुलासा किया है कि यूलिया ने इंडियन लाइफस्टाइल अपना लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने तो पारंपरिक त्योहारों को मनाना, मंदिर जाना और विभिन्न शास्त्रों को पढ़ना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सलवार-कमीज औऱ साड़ी पहनना भी शुरू कर दी है। यूलिया ने माना है कि सलमान से मिलना उनके लाइफ का टर्निंग पाइंट साबित हुआ है और वे लगातार उनके संपर्क में हैं। इस टीवी प्रेजेंटर ने तो सलमान के ओवरसीज शूट से वापस आने के बाद एक बार फिर से उनसे मिलने के लिए भारत की ट्रिप का प्लान बनाया है। 

No comments:

Post a Comment