मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में शो मैन के नाम से मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि घई को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन यह खबर महज अफवाह निकली। दरअसल घई को दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में नहीं भर्ती किया है बल्कि उनके पित्ताशय में पथरी हैं, जिसका पता उन्हें तब चला जब वे अपनी नियमित जांच के सिलसिले में अस्पताल गए। मीडिया आए समाचारों को उनकी बेटी मेघना घई ने गलत बताया जिसमें कहा जा रहा था कि सुभाष घई को हार्ट अटैक के कारण भर्ती करवाया गया है। मेघना का कहना है कि मेरे पिता निर्माता सुभाष घई अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए जब अस्पताल गए तब पता चला कि उनके पित्ताशय में पथरी है, जिसके लिए एक छोटा ऑपरेशन किया गया है। इसीलिए उन्हें अस्पताल में कुछ दिनों के लिए भर्ती किया गया है।
No comments:
Post a Comment