Total Pageviews

Friday, September 23, 2011

मधुरिमा तुली के होंगे जलवे




मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई के मड आइलैंड पर हॉट हसीना मधुरिमा तुली का जलवा नजर आ रहा है। दरअसल, यहां भारतीय कलाकारों से सजी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘लेथन कमीसन’ की शूटिंग की जा रही है। यह फिल्‍म पहली हॉलीवुड फिल्‍म है जिसके सारे कलाकार हिंदीभाषी हैं। फिल्‍म के निर्माता अनिक सिंगा फिल्‍म के मुख्‍य नायक भी हैं। फिल्म का निर्माण एलेवेन नाम की हॉलीवुड कंपनी कर रही है। मधुरिमा इस फिल्‍म के जरिए अपने फिल्‍मी करियर का आगाज़ कर रही है हालांकि इससे पहले यह छोटे पर्दे पर नजर आ चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment