न्यूयॉर्क. (देश दुनिया). विदेशी भाषा श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कारों की श्रेष्ठ पांच फिल्मों में नामित हो चुकी आमिर खान स्टारर 'लगान' [2001] को अमेरिकी पत्रिका 'टाइम' ने खेलों पर बनी सर्वश्रेष्ठ 25 फिल्मों में शामिल किया है। सूची में 'लगान' 14वें स्थान पर है। फिल्म में भारत में ब्रिटिश शासनकाल को दर्शाया गया है, जिसमें लगान माफी की विनती करने वाले ग्रामीणों के सामने अंग्रेज उनकी टीम से क्रिकेट मैच खेलने और हराने की शर्त रखते हैं। सूखे की मार झेल रहे लोगों की मजबूरी का अंग्रेज कैसे फायदा उठाते हैं, इसे मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है। टाइम ने कहा है कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे देखते हुए आपको क्रिकेट के नियम न जानने पर भी पूरा लुत्फ आ सकता है। एआर रहमान का संगीत फिल्म की धड़कन है। 'लगान' एक मात्र भारतीय फिल्म है जिसे इस सूची में जगह मिली। 'द बिग लेबोस्की' [1998] को पहले नंबर पर रखा गया है। जबकि बॉडी एंड सोल , ब्रेकिंग अवे [1979], बुल डरहम [1988] और कैडीशैक [1980] शीर्ष पांच में हैं।
No comments:
Post a Comment