मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता नीरव घोष की फिल्म ‘साउंडट्रैक’ की रिलीज डेट फिर आगे बढ़ गई है। राजीव खंडेलवाल व सोहा अली खान अभिनीत यह फिल्म 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली थी। अब 7 अक्टूबर को आ रही इस फिल्म की बॉलीवुड ट्रेड में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग प्लान की गई है। बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ता देरी से रिलीज किया जाएगा। घोष कहते हैं ‘30 सितंबर को लगभग आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो रही हैं, इनमें हर फिल्म को समान दर्शक मिल पाना संभव नहीं है। हमें लगता है मल्टीप्लैक्सेस में शो प्रोग्रामिंग भी ठीक से नहीं हो सकेगी। हमारी टारगेट ऑडिएंस शाम व रात के शो में ही ज्यादा होती है। नवरात्र का त्योहार होने से शाम के शो लगभग आधे से भी कम हो जाएंगे। इसलिए हमें लगता है कि यह रिलीज का सही समय नहीं है।’
No comments:
Post a Comment