मुंबई. (देश दुनिया). माही गिल ने फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर में बेहद हॉट सीन किए हैं। माही का कहना है कि इस फिल्म में पहली बार उन्होंने अंतरंग दृश्य किए हैं। क्या वे ये दृश्य करते हुए सहज थीं? जवाब में माही कहती हैं ऎसे बोल्ड सीन करते हुए मुझे शर्मिदगी लग रही थी लेकिन मैंने रामगोपाल वर्मा और तिगमांशु धुलिया जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। मुझे पता है कि वे मुझे स्क्रीन पर इस तरह नहीं दिखाएंगे कि मैं अश्लील लगूं। उनकी फैमिली ने कैसे प्रतिक्रिया दी? वे कहती हैंमेरी मां अपसेट थीं। उन्होंने कहा कि मुझे ऎसे बोल्ड सीन नहीं करने चाहिए। मुझे तब लगा कि मांए ऎसी ही होती हैं।
No comments:
Post a Comment