मुंबई. (देश दुनिया). तीन दशकों से रूपहले पर्दे पर लगभग हर किरदार को निभा चुके फिल्म अभिनेता संजय दत्त 'रास्कल' के जरिए बालीवुड में निर्माता की भूमिका के सफर की शुरूआत कर रहे हैं। संजय इस फिल्म को लेकर काफी संजीदा है। उनका कहना है, "यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म ही नही है बल्कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इसके जरिए मैं अपने पिता के सपने को मूर्त रूप देने जा रहा हूं।" भावुक अंदाज में संजय ने कहा कि दिवंगत सुनील दत्त उनसे हमेशा कहते थे कि उनमें निर्माता बनने की काबिलियत है। हालांकि शुरू में वह इसके लिए गंभीर नही थे लेकिन पिछले कुछ अरसे से उन्होने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया था। संजय निर्मित 'रास्कल' के 07 अक्टूबर को रिलीज होने के आसार है। इस फिल्म में वह साथी कलाकारों अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे और सतीश कौशिक के साथ अभिनय भी करेंगे। कंगना रानौत फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं। हालांकि सह-निर्माता संजय आहूवालिया के साथ कुछ मतभेदों के चलते वह फिल्म के प्रोमोशन में मौजूद नहीं रहीं। संजय ने अपने अभिनय की शुरूआत 'मेरा जूता है जापानी' फिल्म से की थी। हालांकि वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म 'रॉकी' ने उनको पहचान दिलाई। वह अब तक लगभग 100 फिल्मों में विभिन्न किरदार निभा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment