मुम्बई. (देश दुनिया). शाहरुख खान की विज्ञान-फंतासी फिल्म ‘रा.वन’ का तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शन होगा.शाहरुख ने फिल्म का हिंदी संस्करण प्रदर्शित होने के साथ ही तमिल, तेलुगू संस्करण भी प्रदर्शित होंगे. इसके लिए डबिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है." उन्होंने बताया कि उनकी जर्मन व कुछ अन्य भाषाओं में भी इस फिल्म को प्रदर्शित करने की योजना है. ‘रा.वन’ दीवाली पर प्रदर्शित होगी। यह फिल्म 3डी व 2डी संस्करणों में देखी जा सकेगी. फिल्म में शाहरुख को सुपर हीरो के रूप में पेश किया गया है. अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया है. करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने भी इसमें अभिनय किया है.
No comments:
Post a Comment