Total Pageviews

Monday, September 12, 2011

अभिनेत्री निकिता पर तीन साल की पाबंदी




बेंगलुरु. (देश दुनिया).  कर्नाटक फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने अभिनेत्री निकिता ठुकराल पर कन्नड़ फिल्मों में काम करने पर तीन साल की पाबंदी लगा दी है. अभिनेता टी. दर्शन की पत्नी विजयालक्ष्मी ने  शिकायत की है कि  निकिता और उनके पति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस बारे में पूछने पर दर्शन ने उनकी पिटाई कर दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिरत्न नायडू ने प्रतिबंध के कदम का बचाव करते हुए कहा, ‘हमने विजयालक्ष्मी की शिकायत पर यह कदम उठाया है. उनका कहना है कि निकिता की वजह से उनके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा है. दर्शन और विजयालक्ष्मी अपने संबंध सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि इसमें कोई बाधा पैदा हो. इसलिए सभी निर्माताओं ने इस दंपती के वैवाहिक जीवन की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है.’ वहीँ निकिता ने कहा कि वह इस प्रतिबंध को चुनौती देगी. उसने कहा, ‘अभिनय मेरी रोजीरोटी है। मैं कलाकारों के एसोसिएशन में जाकर इसके खिलाफ लड़ूंगी. इस बात का क्या सबूत है कि दर्शन और मेरे बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. लोगों ने बस सोच लिया और मुझ पर प्रतिबंध लगा दिया.’

No comments:

Post a Comment