मुंबई. (देश दुनिया). कंगना राणावत ने अपनी आगामी फिल्म रास्कल की डबिंग करने से इंकार कर दिया है। वो निर्माताओं से अतिरिक्त पारिश्रमिक देने की मांग कर रही हैं। कंगना को 75 लाख रुपये में साइन किया गया था। इसके अलावा उन्हें पांच लाख रुपये अलग से दिए गए हैं। अब वह 10 लाख रुपये और देने की मांग कर रही हैं। फिल्म के सह निर्माता संजय अहलूवालिया अब सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से कंगना की शिकायत करने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment