Total Pageviews

Saturday, October 1, 2011

ममता ने 20 साल बाद देखी फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी शुक्रवार को एक बांगला फिल्म देखने कोलकाता के हॉल पहुंच गयीं। पश्चिम बंगाल में ममता अपने सरल जीवन के लिए जानी जाती हैं। इसलिए जब वे सिनेमा हाल फिल्म देखने पहुंची तो उन्हें देखकर सभी हैरान रह गये। उन्होंने बताया कि " अपने छात्र जीवन में मैं ऑडिटोरियम में जाकर फिल्में देखा करती थी। लेकिन पिछले 20 सालों से मुझे यहां आकर फिल्म देखने का मौका नहीं मिला है। " " लेकिन मैंने सोचा कि मैं मोनेर मानुष देखकर अपवाद जरूर बनाउं। मोनेर मानुष पिछले साल रिलीज़ हुई है।" मोनेर मानुष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म है। ममता बैनर्जी ने इस फिल्म को बड़े ही चाव के साथ देखा। इस फिल्म को गौतम घोष ने निर्देशित किया है।  

No comments:

Post a Comment