मुंबई. (देश दुनिया). रिएलिटी शो बिग बॉस के पांचवें संस्करण की मेजबानी करने वाले फिल्म अभिनेता संजय दत्त शुरुआत में प्रस्तुत करने को लेकर बहुत नर्वस थे, पर उनके दोस्त और सह प्रस्तुतकर्ता सलमान खान ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मदद की। संजय इस शो की मेजबानी करते हुए छोटे पर्दे पर पहली बार उतर रहे हैं। इस शो से जुड़े एक कार्यक्रम में संजय ने कहा, एक एंकर के तौर पर, मैंने इस शो का बहुत मजा लिया। मुझे सलमान से बहुत भरोसा मिला। मैं पहली बार किसी शो की मेजबानी कर रहा था, इसलिए मैं स्टेज के पीछे बहुत नर्वस था। पर जब हम स्टेज पर आए और सलमान ने अपना काम शुरू किया तो मुझे ठीक लगने लगा। इसके बाद तो हम पूरे फ्लो में आ गए। सलमान और संजय ने साजन और चल मेरे भाई में साथ काम किया हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। दो अक्तूबर से शुरू होने वाला यह शो कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और सप्ताहांत में 10 बजे प्रसारित होगा।
No comments:
Post a Comment