Total Pageviews

Saturday, October 1, 2011

बिग बॉस- सीजन-5 में बारबरा मोरी



मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म काइट्स में रितिक रोशन के साथ नजर आई मेक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी अब छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस- सीजन-5 में दिखेंगी। इस शो में पहले पॉपस्टार शकीरा के भाग लेने की चर्चा जोरों पर थी। बताया जाता है कि शो में बतौर विदेशी मेहमान सेलिब्रिटी बारबरा उनकी जगह लेंगी। यह शो दो अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। सूत्रों के मुताबिक चैनल ने शो में शकीरा को आमंत्रित किया था, लेकिन इसके एवज में उन्होंने मोटी रकम मांगी थी। इसके चलते चैनल ने बारबरा को बुलाने का फैसला किया। शो की मेजबानी सलमान खान और संजय दत्त संयुक्त रूप से करेंगे।

No comments:

Post a Comment