Total Pageviews

Saturday, October 1, 2011

प्रतीक ने शराब न पीने की खाई कसम


मुंबई. (देश दुनिया).  राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी फिल्म माइ फ्रेंड पिंटो के रिलीज होने तक शराब न पीने और लड़कियों से दूर रहने की कसम खा रखी है। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। प्रतीक कहते हैं, कुछ लोग भगवान का आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन मैंने दो हफ्ते के लिए ब्रह्मचर्य अपना लिया है। यह प्रतीक की पहली सोलो फिल्म है। 

No comments:

Post a Comment