Total Pageviews

Monday, October 3, 2011

मुन्ना भाई के लिए 500 करोड़ का प्रस्ताव

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की ब्लॉक बस्टर फिल्म "मुन्ना भाई एमबीबीएस" की लोकप्रयता का जादू हॉलीवुड में भी सर चढ़कर बोल रहा है। सूत्रों मुताबिक संजय दत्त अभिनीत इस फिल्म के अधिकार खरीदने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने फिल्ममेकर और प्रोडक्शन हाउस को 500 करोड़ रूपए देने का प्रस्ताव दिया है। फिल्म की फ्रेंचाइजी मिलने के बाद वे इस नाम को भुना कर इस पर फिल्म, कॉमिक्स निकालना चाहते हैं। सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भारतीयों में पसंदीदा फिल्मों पर एक सर्वे करवाया था। सर्वे में मुन्ना भाई एमबीबीएस को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। यहां तक फि ल्मी सीक्वल लगे रहे मुन्ना भाई को भी हाथों हाथ लिया। जबकि फिल्म की तीसरे संस्करण का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। उधर, चोपड़ा के सीईओ समीर राव ने भी इस प्रस्ताव की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुन्नाभाई उनकी कीमती रचना है। यह एक बहुत बड़ा ब्रांड है लेकिन इसका निर्माण मार्केटिंग के लिए नहीं किया गया है। इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।  

No comments:

Post a Comment