Total Pageviews

Monday, October 3, 2011

नागार्जुन ने दी महिला पत्रकार को धमकी

हैदराबाद. (देश दुनिया). मशहूर तेलुगु स्टार ए. नागार्जुन पर एक महिला पत्रकार ने जान से मारने की धमकी देने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। जुबली हिल्स स्थित पुलिस थाने में नागार्जुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नागार्जुन और महिला पत्रकार वाई.सुनीता चौधरी से पूछताछ की जाएगी। स्वतंत्र पत्रकार सुनीता राज्य के सेंसर बोर्ड की सदस्य है। सुनीता के मुताबिक 29 सितंबर को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अन्नपूर्णा स्टूडियो में उसकी नागार्जुन से मुलाकात हुई थी। इस दौरान नागार्जुन ने उसको जान से मारने की धमकी दी और भद्दी-भद्दी गालियां दी। बताया जा रहा है कि नागार्जुन सुनीता के उस आर्टिकल से नाराज थे जो उसने कुछ महीने पहले लिखा था। 52 वर्षीय नागार्जुन मशहूर तेलुगु एक्टर ए. नागेश्वर राव के पुत्र हैं। 1989 में नागार्जुन को शिवा फिल्म के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था। 

No comments:

Post a Comment