मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक ‘टिप्स’ की फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में आइटम नंबर करेगी. इस फिल्म में रितेश देशमुख-जेनेलिया डि’सूजा की जोड़ी है। बॉलीवुड में मिले पहले अवसर से उत्साहित वीना बताती हैं, ‘सच कहूं तो इससे पहले भी मेरे पास आइटम नंबर के कई ऑफर आए, पर मुझे उनमें से ‘बेस्ट’ चुनना था। जब मैंने महसूस किया कि यह स्पाइसी सॉन्ग मेरी पर्सनैलिटी को ज्यादा सूट करेगा, तो मुझे ‘हां’ कहने में जरा भी वक्त नहीं लगा। उम्मीद करती हूं, मेरा फैसला सही साबित होगा।’
No comments:
Post a Comment