मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में काम करते चार दशक बीत गए लेकिन कैमरा का सामना करने में उनको अब भी डर लगता है। अमिताभ ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "कल फिर से कैमरा के सामने आने को लेकर चिंतित हूं। मुझे इसको लेकर घबराहट और अनिश्चितता है। ऐसा लगता है कि मेरी परीक्षा होगी और उसमें असफल होने का डर है।" 68 वर्षीय अमिताभ ने राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म 'डिपार्टमेंट' की शूटिंग जल्द ही समाप्त की है। उनका कहना है कि वह अभी कई पटकथाओं को पढ़ रहे हैं। उन्होंने लिखा, "अभी कुछ पटकथाओं को पढ़ना और उनके विषय में निर्णय लेना बाकी है लेकिन यह निर्णय भी लेना एक भार है। कितनी खुशी की बात होती अगर मेरे लिए यह काम कोई और करता।"
No comments:
Post a Comment