मुंबई. (देश दुनिया). अग्निपथ के बाद संजय दत्त को करन जौहर की एक और फिल्म में लिया जा रहा है। वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर में गेस्ट अपीयरेंस करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि संजु इस फिल्म के साथ ही धवन परिवार के साथ भी तीसरी बार जुड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने डेविड धवन ने संजय दत्त की फिल्म तकदीरवाला से ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। संजय ने जब अपना प्रोडक्शन हाउस लांच किया तो रासकल्स को उन्हें डेविड से ही डायरेक्ट करवाया। जब रासकल्स की शूटिंग खत्म हो रही थी तब डेविड के बेटे रोहित ने उनसे अपनी फिल्म देसी बॉयज के लिए गेस्ट अपीयरेंस करने को कहा। अब संजू डेविड के छोटे बेटे वरूण के साथ उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दिखेंगे। संजय कहते हैं करन की इस फिल्म में मेरे 2-3 सीन हैं इसमें डेविड के बेटे वरूण हैं।
No comments:
Post a Comment