Total Pageviews

Wednesday, October 5, 2011

अमिताभ की आवाज में हनुमान चालीसा

मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चान ने अपनी कई फिल्मों में यादगार गीत गाये हैं लेकिन अब अमिताभ की आवाज भजनों, खासकर हनुमान चालीसा को पसंद करने वाले सुन सकेंगे। अमिताभ ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ अपनी आवाज में किया है और उनकी यह शानदार प्रस्तुति जल्द ही श्रोताओं के सामने होगी। अमिताभ ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी पोस्ट में लिखा है कि मैंने आदेश श्रीवास्तव के संगीत निर्देशन में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। इसमें हिन्दी फिल्म जगत के 20 और कलाकार शामिल हैं। यह संगीत जल्द ही जारी होगा। इसके बारे में मैं बाद में बताउंगा। 68 वर्षीय अमिताभ ने 'सिलसिला', 'बागबां', और 'लावारिस' जैसी कई मशहूर फिल्मों में हिट गाने गाये हैं। 

No comments:

Post a Comment