Total Pageviews

Wednesday, October 5, 2011

एक और तमिल फिल्म का रीमेक बनेगा

मुंबई. (देश दुनिया). तमिल फिल्म सेतु का सफल रीमेक तेरे नाम बनाने के बाद निर्देशक सतीश कौशिक एक और तमिल फिल्म पिथामगन का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं। कौशिक ने इसके लिए फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। तमिल में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। फिल्म में दक्षिण के दो सुपरस्टार अभिनेताओं विक्रम और सूर्या ने काम किया था। सेतु और पिथामगन दोनों फिल्मों का निर्देशन बाला ने किया है। पिथामगन के हिन्दी रीमेक को लेकर कौशिक काफी उत्साहित हैं। बॉलीवुड में तमिल फिल्मों के रीमेक बनाने का प्रचलन रहा है। दक्षिण की हिट फिल्मों की ज्यादातर हिन्दी रीमेक फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। हाल के वर्षों में बनी सफल रीमेक फिल्मों में गजनी, वांटेड, सिंहम, रेडी जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फोर्स भी तमिल फिल्म काखा काखा का हिन्दी रीमेक हैं।
कौशिक ने कहा, मैंने 2003 में बड़े पर्दे पर पिथामगन देखी थी। फिल्म की कहानी और खासतौर पर विक्रम द्वारा निभाया गया किरदार मेरे दिल को छू गया। तब से मैं इसका रीमेक बनाना चाहता था और अब आखिरकार मैं यह करने जा रहा हूं। इस फिल्म के लिए विक्रम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था और फिल्म से सूर्या के करियर को नई दिशा मिली। अभी फिल्म की कास्टिंग नहीं हुई है। कौशिक इस फिल्म में दो बड़े अभिनेता चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार तमिल फिल्म में विक्रम ने जो किरदार निभाया था उसके लिए कौशिक रितिक रोशन या सैफ अली खान में से किसी एक को लेना चाहते हैं।    

No comments:

Post a Comment