Total Pageviews

Sunday, October 2, 2011

रिलायंस करेगी डेंजरस इश्क का सह-निर्माण

मुंबई. (देश दुनिया). रिलायंस एंटरटेनमेंट कम्पनी डेंजरस इश्क का सह-निर्माण करेगी। अभिनेत्री करिश्मा कपूर की फिल्मी पर्दे पर वापसी की इस फिल्म के निर्माण में बीवीजी फिल्म्स व डर मोशन पिक्चर्स की भी भागीदारी होगी। इस 3डी फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट करेंगे। भट्ट की हांटेड 3डी के बाद यह दूसरी त्रिविमीय 3डी फिल्म होगी। करिश्मा के अलावा जिमी शेरगिल, रजनीश दुग्गल, दिव्या दत्ता और रुसलान मुमताज इसमें अभिनय करेंगे। दो बच्चों की मां 37 वर्षीया करिश्मा पांच साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह फिल्म में एक सुपरमॉडल की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के साल 2012 के मई या जून में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment