मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में एक और विदेशी बाला आने को अपनी कमर कस चुकीं हैं। फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड जेम्मा एटकिंसन ने भी बॉलीवुड में इंट्री करने का मन बना लिया है। जेम्मा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टेलीविजन पर्सानालिटी और लिंगरी मॉडल भी रह चुकीं हैं। जेम्मा डायरेक्टर राजीव झावेरी की फिल्म फीवर से बॉलीवुड में इंट्री करेंगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में उनकी जगह बारबरा मोरी को लिया गया था लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई जिसके कारण जेम्मा को चांस मिला। फिल्म के प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल कहते हैं, "बारबरा अपने साथ कुछ सामान लेकर आना चाहती थीं लेकिन वह यहां प्रतिबंधित है। इसके साथ मैं चाहता था कि फिल्म में कोई नया चेहरा लिया जाए। यही कारण है कि हमने बारबरा की जगह जेम्मा एटकिंसन को लेने का फैसला किया।"
Total Pageviews
Sunday, October 2, 2011
बॉलीवुड में एक और विदेशी बाला
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में एक और विदेशी बाला आने को अपनी कमर कस चुकीं हैं। फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड जेम्मा एटकिंसन ने भी बॉलीवुड में इंट्री करने का मन बना लिया है। जेम्मा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टेलीविजन पर्सानालिटी और लिंगरी मॉडल भी रह चुकीं हैं। जेम्मा डायरेक्टर राजीव झावेरी की फिल्म फीवर से बॉलीवुड में इंट्री करेंगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में उनकी जगह बारबरा मोरी को लिया गया था लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई जिसके कारण जेम्मा को चांस मिला। फिल्म के प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल कहते हैं, "बारबरा अपने साथ कुछ सामान लेकर आना चाहती थीं लेकिन वह यहां प्रतिबंधित है। इसके साथ मैं चाहता था कि फिल्म में कोई नया चेहरा लिया जाए। यही कारण है कि हमने बारबरा की जगह जेम्मा एटकिंसन को लेने का फैसला किया।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment