मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म रा.वन के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। जल्द ही वह रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे, जिसके मेजबान सलमान खान और संजय दत्त हैं। वैसे इसका मतलब यह नहीं कि सलमान और शाहरुख में दोस्ती हो गई। बिग बॉस के घर में शाहरुख तब जाएंगे जब संजय शो को अकेले होस्ट करेंगे। असल में सलमान कुछ समय के लिए फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के लिए डबलिन जाएंगे और तब संजय शो का संचालन अकेले करेंगे। बिग बॉस के इस सीजन में शक्ति कपूर को छोड़कर सभी महिला प्रतियोगी हैं।
No comments:
Post a Comment