Total Pageviews

Friday, October 7, 2011

बांड की नई फिल्म स्काई फॉल


लंदन. (देश दुनिया). जेम्स बांड सीरिज की नई फिल्म का नाम स्काई फॉल रखा गया है। 23वीं फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग से पहले इस नाम का पंजीकरण करा लिया था। फिल्म के निर्माताओं एमजीएम और सोनी पिक्चर्स ने फिल्म के दो वेब नामों जेम्सबांड-स्काईफॉल.कॉम और स्काईफॉलदफिल्म.कॉम का भी पंजीकरण करा लिया है। हालांकि फिल्म केनाम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में डेनियल के्रग एक बार फिर जेम्स बांड के किरदार में होंगे वहीं इस बार उनके सामने विलेन के रूप में जेवियर बार्डेम होंगे। फिल्म में हेलेन मैकक्रोनी और बेरेनिसे मार्लोहे बांड गर्ल के रूप में नजर आएंगी। ऑस्कर विजेता निर्देशक सैम मेंडेस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म ब्रिटेन और आयरलैंड में अगले साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी जबकि अमेरिका में फिल्म नौ नवंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म में जूडी डेंच एक बार फिर मैडम एम के अपने किरदार में नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों में राल्फ फिएन्स और नाओमी हैरिस जैसे नाम शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment