Total Pageviews

Thursday, October 6, 2011

आशुतोष की फिल्म में अक्षय


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म लगान के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म में अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया गया है। यह एक्शन फिल्म होगी। सूत्रों के मुताबिक, अक्षय और आशुतोष लंबे समय से एक दूसरे से साथ काम करना चाहते थे। काफी दिनों से अक्षय भी एक्शन फिल्म की तलाश में थे। जब आशुतोष स्क्रिप्ट के साथ अक्षय से मिले, तो वह तुरंत तैयार हो गए। इस फिल्म में हॉलीवुड से तकनीशियनों के आने की संभावना है। इसकी शूटिंग अगले वर्ष होगी। आशुतोष आम चलन से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

No comments:

Post a Comment