Total Pageviews

Thursday, October 6, 2011

सोनम की ख्वाहिश एक आइटम नंबर


मुंबई. (देश दुनिया). सोनम कपूर को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं वे ऐसी इमेज में ही बंध कर न रह जाएं। इसलिए सोनम ने अब एक आइटम नंबर करने की ख्वाहिश जाहिर की है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में उन्होंने कहा, "अभी तक मुझसे किसी ने भी आइटम नंबर के लिए नहीं पूछा है। मुझे क्लासिकल टाइप की फिल्में ही करने को मिलीं हैं। इसलिए मैं चाहती हूं कि लोग मुझे एक सेक्सी आइटम गर्ल के तौर पर भी देखें।" हालांकि सोनम की हाल में रिलीज हुई फिल्म मौसम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है लेकिन उनक कहना है कि फिल्म समीक्षकों ने इसके बारे में पॉजिटिव बातें लिखीं हैं। सोनम ने कहा, "मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि फिल्म मौसम की कई समीक्षाओं में सराहना की गई है। मुझे अभी तक ऐसा कोई रिव्यू नहीं दिखा है जिसमें इसे खराब बताया गया हो। लोगों ने इस फिल्म में मुझे पसंद किया है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।" वैसे अभी तक सोनम के खाते में मात्र एक हिट फिल्म के तौर पर केवल 'आई हेट लव स्टोरीज' ही है। की 

No comments:

Post a Comment