मुंबई. (देश दुनिया). कहो ना प्यार है जैसी सफल फिल्म से अभिनेत्री के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद निर्माण के क्षेत्र में नई पारी शुरू करने वाली अमीषा पटेल मानती हैं कि हिन्दी सिनेमा जगत में उनका सफर आसान नहीं रहा। 36 वर्षीय अमीषा के मुताबिक, हिन्दी सिनेमा जगत में बने रहना काफी मुश्किल है। हर फिल्म के बाद लोग आपकी समीक्षा करते हैं। इसके अलावा आप कैंप फैक्टर की भी अनदेखी नहीं कर सकते..। दुर्भाग्य से या सौभाग्य से मैं यहां की विभिन्न बातें नहीं सीख पाई। अमीषा ने कहा, मुझे लगता था कि प्रतिभा और योग्यता पर्याप्त है लेकिन चीजें सिर्फ इससे तय नहीं होतीं। लेकिन अब सब ठीक है, क्योंकि मैं वापस अपने जुनून को पूरा करने में लगी हूं। गौरतलब है कि अमीषा ने हाल ही में अपनी निर्माण कंपनी शुरू की है।
No comments:
Post a Comment