मुंबई. (देश दुनिया). आइटम गर्ल पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह पिछले पांच महीने से डेटिंग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब दोनों ने अपने कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। एक महीने पहले ही संग्राम ने पायल के घरवालों से मुलाकात की थी। अब पायल ने दिल्ली आकर संग्राम की बहन से मिलने वाली हैं। इस बारे में बात करने पर संग्राम कहते हैं, "मैं पायल के घर पर रूका था जब हम दोनों एक नए रियलिटी शो 'सर्वाइवर' में हिस्सा लेने के बाद वापस आए थे।" लेकिन जब हमने पायल से उनकी संग्राम के घरवालों से मिलने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "हां, मैं दिल्ली आइ थी लेकिन मैं यहां अपने डैडी से मिलने के लिए आइ थी। संग्राम के परिवार वाले रोहतक में रहते हैं। इसलिए मैं केवल उनकी बहन से ही मिल पाईं जो दिल्ली में ही रहतीं हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "उनकी सादगी ने मुझे आकर्षित कर लिया है।" फिर जब उनसे पूछा गया कि वे दोनों शादी कब कर रहे हैं तो पायल ने कहा, "देखिए इसमें थोड़ा समय लगेगा, हम ऐसा चाहते हैं लेकिन फिलहाल हम दोनों ही कम से कम दो साल तक अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं।"
No comments:
Post a Comment