मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री विद्या बालन को उनके ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। मुंबई के जुहू तारा रोड पर स्थित इस अपार्टमेंट की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है। चर्चा यह भी हैं कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ और विद्या शादी कर चुके हैं, लेकिन दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि फ्लैट तोहफे में देने से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों साथ रहना चाहते हैं। सिद्धार्थ ने एक चर्चित प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से घर खरीदा है। यही डीलर सचिन तेंदुलकर, सुष्मिता सेन, सैफ अली खान, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी जैसी हस्तियों को प्रॉपर्टी दिला चुका है। सिद्धार्थ ने करीब डेढ़ महीने पहले यह अपार्टमेंट विद्या को तोहफे में दिया था। विद्या मार्च में इसमें रहने आएंगी।
मुंबई. (देश दुनिया). राखी सावंत अब जल्द ही अलग अंदाज़ में दिखाई देंने वाली हैं। वो आने वाली फिल्म 'क़सम से क़सम से' में राखी सावंत सेक्स टीचर के रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को अशफाक मकरानी ने निर्देशित किया है। राखी कॉलेज स्टुडेंट को सेक्स की एजुकेशन देंगी। साथ ही उनके साथ ही मजाक मस्ती और डांस भी करेंगी। राखी का इस फिल्म के बारे में कहना है कि उनके लिए यह अलग तरह का रोल है, जो ग्लैमरस होते हुए भी, अपने आप में बहुत गंभीर है।