Total Pageviews

Tuesday, February 8, 2011

कौन बनेगा सबसे खराब अभिनेता और अभिनेत्री

मुम्बई.तीसरे वार्षिक गोल्डन केला अवार्ड्स समारोह में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय जैसे हिंदी सिनेमा के कलाकारों में से सबसे खराब अभिनेता और अभिनेत्री का चयन किया जाएगा. हिंदी फिल्मों में मतदान के माध्यम से चुने गए सबसे खराब कलाकार को 12 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा.‘माय नेम इज खान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाले शाहरुख खान अपनी इसी फिल्म के लिए सबसे खराब कलाकार के पुरस्कार के लिए भी नामित हैं। उनकी यह फिल्म भी खराब फिल्मों की कतार में है. सबसे खराब अभिनेता की दौड़ में इमरान खान, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन हैं. पिछले साल अभिषेक बच्चन को इस खिताब से नवाजा गया था लेकिन इस साल उनका नाम सूची में नहीं है. हां, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय जरूर करीना कपूर और काजोल के साथ खराब अभिनेत्री की ट्रॉफी की दौड़ में हैं.   

No comments:

Post a Comment